September 11, 2025 10:36 am

Times Law ने शुरू की ₹999 में सबसे सस्ती न्यायिक कोचिंग

देश में पहली बार न्यायिक सेवा की तैयारी अब मात्र ₹999 में संभव होगी। Times Law ने भारत की सबसे सस्ती न्यायिक कोचिंग की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को सशक्त बनाना है।

यह कोर्स 1 सितंबर 2025 से शुरू होगा और हिंदी + इंग्लिश मिक्स माध्यम में पढ़ाया जाएगा। इसमें BNS, BNSS, BSA, CPC, कॉन्ट्रैक्ट, TPA, और संविधान जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। स्टूडेंट्स को लाइव और रिकॉर्डेड क्लासेस, अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाई, नोट्स और मॉक टेस्ट्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

Times Law के प्रतिनिधि ने कहा कि हमारी कोशिश है कि पैसों की वजह से कोई भी छात्र न्यायिक सेवा की तैयारी से वंचित न रह जाए। कोर्स पूरी तरह से नए सिलेबस पर आधारित है और आसान भाषा में समझाया जाएगा।

इस कोर्स में शामिल होने के लिए छात्र 9412707271 पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.intimeslaw.com पर जाएं।